ChhattisgarhPoliticsRegion

शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर क्रांतिकारी बदलाव व सुधार लाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं – शताब्दी

Share

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर उसमें क्रांतिकारी बदलाव व सुधार लाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता शताब्दी पाण्डेय ने प्रदेश सरकार द्वारा व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के जरिए परीक्षा लेकर 5 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के प्रतिभा सम्पन्न युवाओं के लिए सम्मानजनक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, साथ ही शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार होगा।
श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षकों की कमी को लेकर नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश सरकार अगले शिक्षा सत्र के पहले शिक्षकों की पोस्टिंग करने की तैयारियों में लगी है। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि राज्य में शिक्षकों के रिक्त पदों की दिक्कत से निपटने के लिए पिछले साल अप्रैल-मई में युक्तियुक्तकरण किया गया था। इसके चलते एक ही परिसर के स्कूलों को मर्ज भी किया गया और प्राथमिक व मिडिल स्कूलों की मॉनीटरिंग का जिम्मा हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य को सौंपा गया ताकि खाली पदों की कमी को दूर किया जा सके। अब प्रदेश सरकार की इस पहल से अनेक समस्याओं का समाधान होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button