ChhattisgarhCrimeRegion

अनियंत्रित कार हाइवा से टकराकर एक दूसरी कार से टकराई, कार चालक घायल

Share

जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत जगदलपुर और बस्तर के बीच नेशनल हाईवे 30 पर शुक्रवार सुबह अनियंत्रित कार पहले सड़क किनारे खड़े एक हाइवा से टकरा गई, फिर विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी कार से टक्कर हो गई । हादसा इतना भीषण था कि कार का इंजन तक टूटकर बाहर फेंका गया, कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए । घटना में कार ड्राइवर घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कार बस्तर की तरफ से जगदलपुर की तरफ आ रही थी। इसी बीच टोल प्लाजा के नजदीक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी हाइवा से टकरा गई, फिर एक अन्य कार से टक्कर हुई । तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है। हादसे में कार का इंजन टूटकर बाहर फेंका गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम को मौके पर पंहुचकर घायल कार चालक को उपचार के लिए भिजवाया, उसे मामूली चोट आई है, गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ है। वहीं पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। विदित हो कि इससे पहले भी उसी जगह पर हादसे हो चुके हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button