ChhattisgarhPoliticsRegion

नर्सिंग के छात्रों ने आयुष विवि का किया घेराव, नि:शुल्क हुई प्रैक्टिकल फीस

Share

रायपुर। नया रायपुर स्थित आयुष विश्वविद्यालय के पास सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नजीब अशरफ, प्रदेश सचिव अमित रॉय व अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रदेश भर से पहुंचे नर्सिंग के 300-400 छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आयुष यूनिवर्सिटी में उग्र प्रदर्शन कर घेराव किया गया। छात्रों ने सेमेस्टर फॉर्म 1500 रूपये करने, तत्काल प्रभाव से टाइम टेबल घोषित करने ताकि परीक्षा समय से हो पाए, रिचेकिंग व रिटोटलिंग की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने,सेमेस्टर परिणामों से संतुष्ट न होना,सभी कॉलेजों की प्रैक्टिकल नि शुल्क करने आदि मांगो को लेकर घेराव किया।
नजीब अशरफ ने बताया छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकल कर आयुष विश्वविद्यालय घेराव करने पहुंचे पुलिस प्रशासन ने गेट पर रोका उनकी बात मानकर सब वही गेट पर बैठकर रघुपति राघव राजा राम व कुलपति को संतुष्टि दे भगवान का गुडग़ान करने लगे कुछ देर इंतजार करने के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए व विश्वविद्यालय के गेट पर चढ़ गए, विश्वविद्यालय से बड़े अधिकारियों ने आकर सभी मुद्दों को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया साथ ही छात्रों ने कॉलेजों की एक जांच समिति बनाने व उनके बीच से कुछ पासआउट पदाधिकारियों को उनके बीच रखने की मांग की है जिसमें कुलपति ने मुलाकात करने दूसरे दिन आमंत्रित किया है।इस अवसर पर नर्सिंग एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष नजीब अशरफ,अजीत जोगी युवा मोर्चा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम,नर्सिंग एसोसियेशन के प्रदेश सचिव अमित रॉय बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्राओं की उपस्थिति रही जिसमें कोंडागांव ,अंबिकापुर , जगदलपुर ,रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव जैसे प्रदेश के कई जिलों से छात्र छात्राएं उपस्थित हुए। सभी मांगो को लेकर जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री व स्कॉलरशिप सम्बन्धी समस्याओं को लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री से मुलाकात करने नर्सिंग एसोसियेशन के साथ जा सकते है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button