ChhattisgarhRegion

महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के कांटा बाट शिविर में 102 व्यापारियों ने उठाया लाभ

Share

रायपुर। महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ व नापतोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कांटा बाट शिविर का आयोजन अश्वनी स्थित प्रगति ज्वेलर्स के सामने किया गया जहां 102 ज्वेलर्स, किराना स्टोर, डेयरी, कपड़ा, खली, चुन्नी के व्यापारियों ने वर्ष 26 से वर्ष 27 तक के लिए सत्यापन कराया इस शिविर का लाभ उठाया।
इस अवसर पर नापतोल विभाग के अधिकारी ओमेश्वरी कुर्रे, जावेद खान एवं महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ से धीरज ताम्रकार, विमल बाफना, राजकुमार अग्रवाल, विनोद जैन, वैभव सालुंखे, विश्वास अग्रवाल, तेजस सालुंखे, विजय कलंत्री, भालचंद सालुंखे, रूपेश साहू उपस्थित थे।
इस दौरान महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण की सराहना करते हुए व्यापारियों ने भविष्य में ऐसे जनहित कार्य किए जाने पर जोर दिया। आगामी दिनों में आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष विमल बाफना व उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button