Chhattisgarh
रायपुर साहित्य उत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ, देशभर के साहित्यकार जुटे

नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन परिसर में रायपुर साहित्य उत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अध्यक्षता करते नजर आए। उद्घाटन समारोह विनोद कुमार शुक्ल मंडप में आयोजित हुआ, जहां उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कुलपति डॉ. कुमुद शर्मा, अभिनेता मनोज जोशी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आधारित पुस्तिका सहित कई महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया गया। समारोह में वक्ताओं ने साहित्य की सामाजिक भूमिका, छत्तीसगढ़ की समृद्ध साहित्यिक परंपरा और अमृतकाल में भारत की सांस्कृतिक चेतना पर विचार रखे, वहीं तीन दिवसीय इस उत्सव में देशभर से आए 120 से अधिक साहित्यकार 42 सत्रों में समकालीन विषयों पर संवाद करेंगे।







