Chhattisgarh

सागौन तस्करी नाकाम बालोद में नदी से 21 गोले बरामद

Share

बालोद जिले में वन विभाग ने तांदुला नदी के किनारे से सागौन तस्करी को नाकाम करते हुए 21 बड़े गोले जब्त किए हैं। यह मामला हर्रा-ठेमा वन क्षेत्र का है, जहां किसी लकड़ी ठेकेदार द्वारा पहले से अवैध कटाई कर गोले तैयार किए गए थे। लकड़ी तस्करों की योजना थी कि इन्हें नदी के रास्ते बालोद तक पहुंचाया जाए, लेकिन वन विभाग की सतर्कता ने इसे रोक दिया। डीएफओ अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और आसपास के सभी बीटों में सघन जांच के आदेश दिए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली और पहले के मामलों में मिलीभगत की आशंका पर भी सवाल उठने लगे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button