Chhattisgarh
बैंकिंग क्षेत्र में हड़ताल 8 लाख कर्मचारी करेंगे पांच दिवसीय कार्यसप्ताह की मांग

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 27 जनवरी को हड़ताल का ऐलान किया है। बैंकिंग क्षेत्र में सप्ताह में पांच कार्य दिवस लागू करने की यह मांग लंबे समय से उठ रही है। इस यूनियन में शामिल 9 यूनियनों के लगभग 8 लाख कर्मचारी हड़ताल में भाग लेंगे। 2015 में हुए 10वें द्विपक्षीय समझौते के अनुसार प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहेगा, जबकि अन्य शनिवार पूर्ण कार्य दिवस होंगे। हालांकि शेष सभी शनिवार अवकाश की मांग पर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।







