Chhattisgarh
अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत, डॉक्टर और प्रबंधक गिरफ्तार

दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में मरीज की मौत के मामले में अस्पताल की लापरवाही उजागर हुई है। 10 अक्टूबर 2025 को पद्माबाई अपने घर में गिर गईं, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई और वे चलने में असमर्थ हो गईं। उन्हें 11 अक्टूबर को श्रेया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ 13 अक्टूबर को ऑपरेशन हुआ। 14 अक्टूबर को उनकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल प्रबंधन ने बिना उचित देखरेख के उन्हें हायर सेंटर रेफर किया। रास्ते में एम्बुलेंस में चिकित्सकीय देखरेख की कमी के कारण उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और अस्पताल प्रबंधक मनीष राजपूत तथा डॉक्टर डॉ. अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।







