शादी के बहाने धोखाधड़ी, 2 लाख की ठगी और 90 हजार बरामद

शिवपुरी के दाल बाजार में कार का शीशा तोड़कर युवती को अपहरण करने का दावा करने वाली घटना ने पहले तो सनसनी फैला दी, लेकिन जांच में यह सामने आया कि यह “लुटेरी दुल्हन” गैंग की सोची-समझी साजिश थी। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर 90 हजार रुपए बरामद किए हैं और अन्य साथियों व दुल्हन की तलाश जारी है।
घटना के पीछे की कहानी के अनुसार, शिवपुरी निवासी महेन्द्र पाराशर ने अपने मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे की शादी के लिए मुरैना निवासी राकेश शर्मा से मदद मांगी। राकेश ने उन्हें बंटी धाकड़ और उसकी साली पूनम गौर उर्फ डॉली से मिलवाया और शादी कराने के नाम पर दो लाख रुपए वसूल लिए। बाद में, शादी के बाद कार में बेटे और बहू को ले जाते समय, दाल बाजार के पास चार लोगों ने कार रोकी और शीशा तोड़कर युवती का अपहरण किया।
जांच में पता चला कि यह अपहरण नहीं बल्कि दुल्हन और उसकी गैंग की चाल थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर 90 हजार रुपए बरामद किए और महेंद्र पाराशर की शिकायत पर राकेश शर्मा, बंटी धाकड़, हीरा ठाकुर, पूनम गौर उर्फ डॉली और चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।







