Madhya Pradesh
भोजशाला विवाद में बीजेपी विधायक का बयान ‘जहां देवी मंदिर है, वहां पूजा हो

मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला विवाद फिर से सुर्खियों में है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश में बसंत पंचमी पर हिंदू पूजा और मुस्लिम नमाज दोनों की अनुमति दी गई है, लेकिन बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि जहां देवी का मंदिर है, वहां मुसलमानों की इबादत स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर नहीं, बल्कि समझदारी और सद्भावना से हिंदुओं के साथ मिलकर भोजशाला में पूजन की अनुमति दी जानी चाहिए। शर्मा ने याद दिलाया कि भोजशाला राजा भोज द्वारा बनाई गई थी और यहां विद्या की देवी मां सरस्वती का मंदिर है, जहां उनकी निरंतर पूजा-अराधना होनी चाहिए। यह बयान ऐसे समय आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों के लिए अलग-अलग समय पर पूजा और नमाज की व्यवस्था सुनिश्चित की है।







