चौकों-छक्कों की उम्मीद, ट्रैफिक पर तैयारी आज रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड टी-20

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 23 जनवरी को रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। पहले मैच में टीम इंडिया द्वारा 238 रन के विशाल स्कोर के बाद रायपुर में भी चौकों-छक्कों की बरसात के आसार हैं। मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न दिशाओं से आने वाले दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग यातायात मार्ग और पार्किंग व्यवस्था तय की है, ताकि आवागमन सुगम बना रहे। साथ ही पासधारी वाहनों के लिए विशेष मार्ग और निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम परिसर में खाने-पीने की सभी वस्तुओं के रेट पहले से तय कर दिए गए हैं और ओवररेटिंग पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, ताकि मैच का रोमांच बिना किसी अव्यवस्था के बना रहे।







