Chhattisgarh

वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास बने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सलाहकार

Share

वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सलाहकार नियुक्त किया गया है। इस नई भूमिका में वे मुख्यमंत्री को मीडिया से जुड़े मामलों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करेंगे। कृष्णा दास लंबे समय से देश के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस बिजनेस स्टैंडर्ड के छत्तीसगढ़ प्रमुख के रूप में कार्यरत रहे हैं और उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में व्यापक अनुभव और गहरी समझ प्राप्त है। मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में उनकी नियुक्ति से मीडिया प्रबंधन, जनसंपर्क और सूचना प्रसार में सरकार को विशेषज्ञ सलाह मिलने की संभावना है। उनके अनुभव से राज्य में मीडिया और संवाद प्रक्रिया को और मजबूत बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button