Madhya Pradesh

भोपाल पैरोल पर फरार आरोपी हत्या केस में आजीवन कारावास पाने के बाद पकड़ा गया

Share

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी उमेश चंद्र मौर्य को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी 14 साल से फरार था और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए होने के बावजूद 2012 में पैरोल पर रिहा होकर भाग गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने 2012 से 2016 तक मुंबई में और बाद में अहमदाबाद में घनी आबादी में पहचान छिपाकर रहकर चेहरा ढककर फेरी लगाकर सामान बेचने का काम किया, ताकि किसी को उसकी पहचान न हो। आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था और भोपाल कोर्ट तथा जबलपुर हाईकोर्ट से स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी था। पूछताछ में आरोपी ने भोपाल के एक एडवोकेट से संपर्क की जानकारी भी दी, जिसकी जांच की जा रही है। साल 2006 में उसने भाभी की जलाकर हत्या की थी, जिसके मामले में सजा मिलने के बाद पैरोल पर बाहर आया और फरार हो गया। निशातपुरा पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर भोपाल ला रही है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button