Chhattisgarh

तंजानिया की गोल्ड माइन में निवेश का झांसा, रायपुर के कारोबारियों से करोड़ों की ठगी

Share

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तंजानिया की गोल्ड माइन में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है, जहां यश शाह नामक युवक ने खुद को तंजानिया गणराज्य में सोने की खदान का मालिक बताकर समर्थ बरडिया और मुकुल चोपड़ा नामक दो व्यवसायियों को मोटे मुनाफे का लालच दिया। आरोपी ने एस.के.एम. बुलियन ट्रेडिंग लिमिटेड के नाम से भागीदारी फर्म बनवाकर भारत और तंजानिया के बैंक खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर कराई, लेकिन पैसा मिलने के बाद न तो खनन का कोई काम शुरू हुआ और न ही निवेश से जुड़ी कोई जानकारी दी गई। जांच में सामने आया कि तंजानिया के कानून के अनुसार विदेशी नागरिक वहां गोल्ड माइन के मालिक या भागीदार नहीं बन सकते और आरोपी ने निवेश हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा पीड़ितों की जानकारी के बिना फर्म के विदेशी खाते से करीब 70 हजार अमेरिकी डॉलर भी निकाल लिए गए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ितों ने सिविल लाइंस थाने और एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button