Madhya Pradesh

जबलपुर में सड़क किनारे बछड़े का सिर मिलने से हड़कंप

Share

जबलपुर में गुरुवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया। गोरा बाजार थाना क्षेत्र के पास सड़क किनारे एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

घटना की सूचना पर गोरा बाजार थाना और मदन महल पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे साल में यह काम जिहादियों ने शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए किया है और यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर बछड़े के सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपियों की तलाश जारी है, जबकि प्रशासन ने तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button