Chhattisgarh

खैरागढ़ में जंगलों की आग से निपटने की तैयारियों पर अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक

Share

खैरागढ़ में जंगलों में आग लगने से रोकने और समय रहते उस पर काबू पाने के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह बैठक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में हुई, जिसमें दुर्ग वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के कलेक्टर और कई जिलों के वन अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आग लगने से पहले फायर लाइन बनाई जाए, संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जाए और हर सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए। अधिकारियों ने बताया कि जंगल में आग लगने के कई कारण हैं, जैसे महुआ बीनना, खेत-बाड़ी साफ करना, पिकनिक मनाना, बीड़ी-सिगरेट फेंकना, बिजली के तारों से चिंगारी निकलना और होली के समय लापरवाही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button