Chhattisgarh
खैरागढ़ में जंगलों की आग से निपटने की तैयारियों पर अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक

खैरागढ़ में जंगलों में आग लगने से रोकने और समय रहते उस पर काबू पाने के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह बैठक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में हुई, जिसमें दुर्ग वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के कलेक्टर और कई जिलों के वन अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आग लगने से पहले फायर लाइन बनाई जाए, संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जाए और हर सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए। अधिकारियों ने बताया कि जंगल में आग लगने के कई कारण हैं, जैसे महुआ बीनना, खेत-बाड़ी साफ करना, पिकनिक मनाना, बीड़ी-सिगरेट फेंकना, बिजली के तारों से चिंगारी निकलना और होली के समय लापरवाही।







