Madhya Pradesh
पीसी शर्मा का आरोप बीजेपी ने हिंदू धर्म और परंपराओं का किया अपमान

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस 24 जनवरी को रोशनपुरा में एक दिवसीय उपवास करेगी और शंकराचार्य की पूजन कर उनकी भावनाओं का सम्मान करेगी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता, साधु-संत, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी शामिल होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार ने शंकराचार्य का अपमान किया और उनके शिष्यों के साथ मारपीट की गई। इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट और भोपाल में गौ माता के अपमान का भी जिक्र किया। पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं व्याप्त हैं, अधिकारियों की निष्क्रियता और बीजेपी के कथित फर्जीवाड़ों पर भी कांग्रेस कार्रवाई करेगी।







