क्रिकेट के मैदान से मंत्री का संदेश: एक वोट बदल सकता है लोकतंत्र का भविष्य

बुढ़ार नगर में आयोजित अखिल भारतीय विधायक गोल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मंत्री दिलीप जायसवाल ने क्रिकेट के मैदान से सियासत और लोकतंत्र पर महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल में हार–जीत क्षणिक होती है, लेकिन राजनीति में एक-एक वोट किसी व्यक्ति का भविष्य और क्षेत्र की दिशा तय करता है। क्रिकेट में हार–जीत खेल का हिस्सा होती है, जबकि चुनाव में जीतने वाला सदन में पहुंचता है और हारने वाला बाहर रह जाता है। उन्होंने धार जिले के उदाहरण के तौर पर बताया कि वर्ष 2008 में मीना वर्मा एक वोट की बढ़त से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचीं। मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का सही और सोच-समझकर उपयोग करें। कार्यक्रम में खिलाड़ियों, आयोजकों और खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या मौजूद रही, और विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए।







