Madhya Pradesh

PTI भर्ती 2020 सत्य साईं यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्री जांच में SOG सक्रिय

Share

सीहोर स्थित सत्य साईं यूनिवर्सिटी पर राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यूनिवर्सिटी के कई ठिकानों पर दबिश देते हुए कुछ छात्रों के दस्तावेजों की गहन जांच की। जांच में पता चला कि राजस्थान में 2020 की PTI भर्ती में शामिल 67 अभ्यर्थियों की डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मेश्राम ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा डिग्रियां बैक डेट में तैयार की गई थीं, जिन्हें भर्ती में उपयोग किया गया। यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड और दस्तावेजों में आपसी मिसमैच पाए गए, और राजस्थान सरकार द्वारा बार-बार मांगे जाने के बावजूद दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। इसी संदेह के आधार पर SOG ने यूनिवर्सिटी कैंपस और मालिक के आवास पर छापेमारी की, जो देर रात तक जारी रही। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने जांच की पुष्टि की है, लेकिन टीम द्वारा किए जा रहे विस्तृत जांच का पूरा ब्यौरा अभी सामने नहीं आया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button