Chhattisgarh

गणतंत्र दिवस पर बस्तर के हर गांव में होगा साक्षरता और उत्सव का संगम

Share

बस्तर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जिले में लोकतंत्र खुलकर बोल रहा है और अब लोग समूह में आकर अपनी बात रख रहे हैं, जिससे माहौल में सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहा है। इस बार गणतंत्र दिवस केवल ध्वजारोहण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे जिले के गांवों में ‘उल्लास मेले’ का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन को धरातल पर उतारने के लिए चलाया जा रहा है। जिले के प्रत्येक गांव में ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और कोटवार कर्मचारियों के समन्वय से सर्वे और प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि सभी पात्र लोग इस लाभ से वंचित न रहें। उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा संभाग मुख्यालयों में ध्वजारोहण की अच्छी प्रथा शुरू की गई है और भाजपा की संगठनात्मक ताकत और राष्ट्रवाद से सीखना सभी के लिए प्रेरक है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button