Chhattisgarh

स्टाइपेंड और छात्र कल्याण की मांग पर डेंटल कॉलेज में हड़ताल जारी

Share

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज के UG-PG छात्रों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया। छात्रों की मांगों में स्नातकोत्तर छात्रों और इंटर्न्स के स्टाइपेंड में समान वृद्धि, स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में दंत चिकित्सा पेशेवरों को समान मान्यता और सम्मान, तथा छात्र कल्याण और अधोसंरचना से संबंधित समस्याओं का समाधान शामिल है। पिछले सात दिनों से चल रही हड़ताल के कारण मरीजों और कॉलेज के स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए मौके पर एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे और छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्रशासन ने जबरन ताला खुलवाने के लिए पुलिस बल भी बुलाया है, और प्रदर्शनकारियों को मनाने का प्रयास जारी है। गतिरोध नहीं टूटने की स्थिति में बल प्रयोग की संभावना भी बनी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button