वन विभाग का भ्रष्टाचार बढ़ा हाईटेक बेरियर पर रोजाना हजारों रुपये की अवैध वसूली
बालोद जिले के आमाडुला मार्ग पर तालगांव के पास वन विभाग के हाईटेक बेरियर पर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। प्रभारी मनसुख लाल ठाकुर गिट्टी, रेत, मुरुम, ईंट और सीमेंट लोड गाड़ियों को रोककर उनके दस्तावेज मांगते हैं और प्रत्येक गाड़ी से 100 रुपये “एंट्री शुल्क” के नाम पर वसूलते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में न तो कोई रसीद दी जाती है और न ही आधिकारिक एंट्री की जाती है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों गाड़ियां गुजरती हैं, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि रोजाना 10 हजार रुपये से अधिक की अवैध वसूली हो रही है। दिलचस्प बात यह है कि यह बेरियर जिला मुख्यालय से केवल 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और पास में तालगांव की नर्सरी होने के कारण वन विभाग के अधिकारी अक्सर यहां से गुजरते हैं, लेकिन बेरियर पर हो रही अवैध वसूली पर कोई कार्रवाई नहीं होती, जिससे अधिकारियों की मौन सहमति की आशंका जताई जा रही है।







