Madhya Pradesh

लोकसभा चुनाव विवाद में जीतू पटवारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी

Share

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है, जिसकी राशि 500 रुपये है। कोर्ट में पेश नहीं होने के कारण पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मामला लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ा है, जब 4 मई 2024 को भिंड जिले के उमरी थाना पुलिस ने पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप था कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया पर भाजपा से साठगांठ करने का आरोप लगाया था। 16 जनवरी 2026 को कोर्ट ने पटवारी को प्रकरण में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन वे गैरहाजिर रहे, इसलिए अब जमानती वारंट जारी किया गया है। अगली सुनवाई 20 फरवरी 2026 को होगी। जमानती होने के कारण पटवारी 500 रुपये जमा करके या जमानत पर रिहा हो सकते हैं, लेकिन कोर्ट में उपस्थित होना अनिवार्य है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button