Madhya Pradesh

सीआईएसएफ जवान पर जानलेवा हमला, कबाड़ माफिया फरार

Share

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के अमलोरी खदान क्षेत्र में सीआईएसएफ जवान पर जानलेवा हमला किया गया। 18-19 जनवरी की दरम्यानी रात करीब 1:45 बजे प्रधान आरक्षक सतीशचंद्र भारती रूटीन चेकिंग के दौरान गायब पाए गए। तलाश के दौरान वह पास के नाले में मरणासन्न हालत में मिले, जहां उन्हें बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा और झोले के पट्टे से बांधकर फेंक दिया था। हमलावर करीब 15 मीटर कीमती केबल तार लेकर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और शहर के सीएसपी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फरार आरोपियों की सूचना देने वाले के लिए 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है और कबाड़ माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button