ChhattisgarhRegion

21 करोड़ की लागत से बनने वाले नालंदा परिसर फेज-2 का भूमिपूजन 23 को

Share

रायपुर। एनआईटी के सामने 21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक नालंदा परिसर फेज-2 का भूमिपूजन 23 जनवरी की दोपहर 3 उपमुख्यमंत्री अरुण साव करने जा रहे है। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत, महापौर मीनल चौबे सहित अन्य गणमान्य नागरिकजन उपस्थित रहेंगे।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक राजेश मूणत ने बताया कि नालंदा फेज-2 में स्टडी विथ फिटनेस का कॉन्सेप्ट लागू किया है। यहाँ छात्र लाइब्रेरी में पढ़ाई के साथ-साथ परिसर के भीतर ही आधुनिक जिम और स्पोर्ट्स जोन का लाभ उठा सकेंगे। यह तीन मंजिला (जी+3) भवन 5,615 वर्ग मीटर में फैला होगा, जिसे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। यहाँ एक साथ 1,000 से अधिक छात्र बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही 90 सीटों का एक विशेष लेक्चर हॉल होगा जहाँ विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। परिसर में 11,500 से अधिक किताबों का संग्रह होगा। इसके साथ ही एक हाई-टेक ई-लाइब्रेरी भी विकसित की जाएगी।
छात्रों के रिलैक्सेशन के लिए कैफेटेरिया, इंडोर गेम्स और प्ले-जोन। प्रथम एवं द्वितीय तल में शांत अध्ययन क्षेत्र और मुख्य पुस्तकालय। तृतीय तल में विशेष रूप से ग्रुप स्टडी के लिए समर्पित, जहाँ छात्र आपस में विचार-विमर्श कर सकेंगे। 21 मीटर ऊंचे इस भवन में पार्किंग के लिए 3,500 वर्ग मीटर का क्षेत्र और हरियाली के लिए विशेष ग्रीन जोन बनाया जाएगा।
विधायक मूणत ने कहा कि जिस स्थान पर पहले अव्यवस्थित चौपाटी थी, वहां अब ज्ञान का मंदिर बनेगा। इससे न केवल क्षेत्र का वातावरण बदलेगा, बल्कि हजारों छात्रों को एक सुरक्षित और शैक्षणिक माहौल मिलेगा। यह रायपुर का तीसरा नालंदा परिसर होगा, जो एनआईटी, आयुष विश्वविद्यालय और साइंस कॉलेज के आसपास रहने वाले हजारों छात्रों के लिए उपयोगी होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button