ChhattisgarhRegion
टेलीफोन अदालत कम औपन हाउस 30 को

जगदलपुर। दूरसंचार बस्तर वाणिज्यिक क्षेत्र जिला कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा एवं कोंडागांव के समस्त उपभोक्ताओं के लिए 30 जनवरी को 11 बजे प्रधान महाप्रबंधक दूर संचार जिला बस्तर जगदलपुर के कार्यालय में टेलीफोन अदालत-कम-ओपन हाउस लगाया जाएगा। अदालत में टेलीफोन, संयोजन, वियोजन, स्थानांतरण, खराबी एवं अधिक बिलिंग संबंधी शिकायतें जो तीन माह से अधिक या कम अवधि से लंबित हों तथा जिन पर विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई हो ऐसे प्रकरण भेजे जा सकते हैं। सभी उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण भी बीएसएनएल सर्किल ऑफिस रायपुर द्वारा नियुक्त नॉमिनी की उपस्थिति में किया जाएगा।







