राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

रायपुर। गांधी चौक , स्थित महन्त कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय का महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि डॉक्टर वर्णिका शर्मा अध्यक्ष बाल संरक्षण अधिकार आयोग, ने कहा कि शतरंज का खेल बुद्धि का खेल है इसमें एकाग्रता बहुत जरूरी होती है उन्होंने कहा इसी एकाग्रता से जीवन में सक्रियता बनती है। उनका कहना था कि यह खेल कुशल रणनीतिकार बनने में मदद करता है जो हारेगा वह नई सीख लेकर जाएगा इस खेल को सद्भावना से खेलना चाहिए क्योंकि जीवन में ब्लैक एंड व्हाइट दोनों हिस्से होते हैं। महाविद्यालय के संदर्भ में डॉ वर्णिका शर्मा ने कहा कि यह कॉलेज समृद्ध कॉलेज है निरंतर गतिविधियां चलती रहती हैं इसका पूरा श्रेय महाविद्यालय संचालन समिति को जाता है।

आयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अजय तिवारी ने कहा की बुद्धि और चातुर्य का खेल है महाभारत के काल में यह खेल कौरव और पांडव के बीच खेला गया था। आयोजन में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को जीत और हर दोनों के लिए बधाई हम सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने आयोजन के संबंध में जानकारी रखते हुए बताया कि निरंतर महाविद्यालय खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है। इसी दिशा में यह प्रयास है वर्तमान में 156 छात्र खिलाड़ी सम्पूर्ण प्रदेश से इस प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। उन्होंने कहा कि भारत देश में शतरंज के खेल का विशेष स्थान रहा है और यह विशेष इसलिए बन जाता है क्योंकि खेल को बुद्धि से खेला जाता है। वही कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग खेल समन्वयक डॉ रूपेंद्र चौहान ने अपने उद्बोधन रखें और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी।

खेल प्रतियोगिता में विशेष रूप से दुर्गा सेक्टर से मैनेजर मोहित वर्मा बिलासपुर सेक्टर से मोहम्मद इंजमाम श्रीमती सविता सरगुजा सेक्टर से डॉक्टर अश्वनी डॉक्टर अनुपम बलौदा बाजार सेक्टर से डॉक्टर दीपक यादव मिस्टर राजेश शर्मा राजनांदगांव सेक्टर से डॉक्टर अरुण चौधरी डॉ पीके हरि रायपुर सेक्टर से श्री तुलाराम दक्षिण बस्तर सेक्टर से सत्यनारायण और विजय बोरकर उत्तर बस्तर सेक्टर से एच आर यादव महेंद्र रजक सुधीर श्रीमती पूजा जांजगीर सेक्टर से विश्वास विश्वकर्मा डॉक्टर रूपाली शर्मा डॉक्टर हरप्रीत कौर रायगढ़ सेक्टर से प्रोफेसर सारिका शुक्ला कोरबा सेक्टर से प्रोफेसर गौरी वानखेडे प्रोफेसर रूपेश साहू के साथ महाविद्यालय के एल्यूमिनी कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप साहू मोहन पाठक की विशेष उपस्थिति रही आयोजन में महाविद्यालय के मुख्य एवं वरिष्ठ खिलाड़ी मोहित की उपस्थिति रही कार्यक्रम में संचालन डॉक्टर किरण अग्रवाल ने किया और इस पूरे आयोजन का नेतृत्व महाविद्यालय के कीड़ा अधिकारी डॉ विजय शर्मा कर रहे हैं







