स्पा वसूली मामले में एसपी राजेंद्र जायसवाल हो सकते हैं निलंबित

बिलासपुर। जिले के एसपी राजेंद्र जायसवाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। हाल ही में बिलासपुर के पूर्व सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मौजूदा सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस राजेंद्र जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह वीडियो एक स्पा ऑपरेटर ने चुपके से अपने डिवाइस से बनाया था। स्पा ऑपरेटर ने दावा किया कि एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस राजेंद्र जायसवाल ने स्पा चलाने के लिए उससे पैसे लिए। उसने यह भी बताया कि जब उसने पैसे नहीं दिए, तो राजेंद्र जायसवाल ने उसे अपने ऑफिस बुलाया, जहाँ उसने वीडियो बनाया।
ऑपरेटर ने यह भी साफ कहा कि वह अपने स्पा में न तो कोई गैर-कानूनी काम करता है और न ही होने देता है, तो वह पैसे क्यों देगा? उसने इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पास लिखित शिकायत की है। पीडि़त ने मामले से जुड़ा ऑडियो और वीडियो भी पेश किया है। इस पूरे विवाद पर गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस राजेंद्र जायसवाल को सस्पेंड किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं।







