रेप आरोपी अब्दुल के घर निगम का चला बुलडोजर

रायपुर। बुधवार की सुबह नगर निगम ने नाबालिग से रेप के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी के राजा तालाब के झंडा चौक स्थित घर पर बुलडोजर चला दिया। नगर निगम ने आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर उसे सात दिन के अंदर घर से जुड़े डॉक्यूमेंट जमा करने का निर्देश दिया था। कार्रवाई के दौरान पुलिस, एडमिनिस्ट्रेटिव टीम और पार्षद मौजूद थे।
पार्षद कैलाश बेहरा ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों में गुस्सा है। अगर उनके वार्ड में ऐसी कोई हरकत होती है, तो ऐसी ही सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। महापौर मीनल चौबे ने कुछ दिन पहले दौरा किया था और आरोपियों की दुकान और घर को गिराने के साफ निर्देश दिए थे।
बताया जाता है कि सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी की चूडिय़ां बेचने की दुकान है जहां वह चॉकलेट, नड्डा और मुर्रा भी बेचता है। आरोपी 9 साल की बच्ची को इन चीज़ों का लालच देकर रोज़ अपने घर ले जाता था। वह उसे नंगा करके उसके साथ गंदी हरकतें करता था। आरोपी ने 7 जनवरी से 11 जनवरी के बीच बच्ची के साथ कई बार मारपीट की और रेप की घटना अंजाम दिया।







