ChhattisgarhCrimeRegion

गुरुग्राम से संचालित ऑनलाइन सट्टा रैकेट का नेटवर्क ध्वस्त, 13 आरोपी गिरफ्तार

Share

खैरागढ़। थाना छुईखदान में दर्ज अपराध क्रमांक 187/2025 के तहत पुलिस टीम ने गुरुग्राम (हरियाणा) में दबिश देकर शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी एप का नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से ऑनलाइन जुआ संचालित कर रहे थे। पुलिस ने मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी संगठित रूप से देश के विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन बैटिंग नेटवर्क चला रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 22 हजार रुपये नकद, बैंक खातों में 91,175 रुपये, 19 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 3 एटीएम कार्ड, 1 वाई-फाई राउटर और 14 सिम कार्ड जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत करीब 4.98 लाख रुपये है। जांच में लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये के बैंक लेनदेन का रिकॉर्ड सामने आया है। ऑनलाइन जुआ में प्रयुक्त 7 बैंक खाते सीज किए गए हैं। प्रकरण में अब तक कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button