इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर ने 11 दिव्यांगों को बांटे जयपुर पैर

रायपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर की सदस्याओं ने अपनी बचत राशि को एकत्र कर 11 दिव्यांगों को जयपुर पैर प्रदान कर अपने पैरों पर चलते हुए विदा किया। जयपुर पैर का निर्माण श्री विनय मित्र मण्डल द्वारा पचपेड़ी नाका के वर्कशॉप में सतत किया जाता है। पैर कटे दिव्यांग भाई बहन वर्कशॉप में आते हैं उनके पैरों का नाप लेकर कृत्रिम पैर बनाए जाते हैं। दिव्यांगों व सहयोगी के आवास व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है।
श्री विनय मित्र मण्डल द्वारा संचालित जयपुर पैर के स्थायी वर्कशॉप पचपेड़ी नाका में सतत कृत्रिम पैरों का निर्माण किया जाता है। आपकी जानकारी में कोई पैर कटा दिव्यांग हो तो उसे वर्कशॉप का पता बताएं। इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के सदस्यों ने आज वर्कशॉप का अवलोकन किया तथा 11 पैर कटे भाई बहनों को जयपुर पैर पहनाकर विदा किया ये दिव्यांग वैशाखी के सहारे या रेंगते हुए आए थे और बिना सहारे चलते हुए लौटे।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर की अध्यक्ष गीता जेठानी, सचिव प्रज्ञा नायडु, कोषाध्यक्ष पुष्पा, हेमांगी भूरे, प्रियंका मिश्रा, अलका गुप्ता, सुचिता राव तथा श्री विनय मित्र मण्डल के अध्यक्ष महावीर मालू उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुलशन खेतपाल, राकेश ध्रुव, सोनू यादव, सरस्वती ओयाम, सूरज कुमार, केजू राम बन्दे, रूखमणी निर्मलकर, जीवराखन साहू, हुम्मन ठाकुर, जसपाल हेहर, प्रमिला साहू को जयपुर पैर प्रदान किया गया।







