ChhattisgarhRegion

झोपड़ी में संचालित जीड़पल्ली स्कूल के नये विद्यालय भवन का हुआ शुभारंभ

Share


बीजापुर। जिले के ग्राम जीड़पल्ली में झोपड़ी में संचालित होने वाले स्कूल की जगह नियद नेल्लनार येजना के तहत अब एक नया पक्का सुसज्जित विद्यालय भवन बन गया है। जिसका आज सोमवार को ग्राम जीड़पल्ली सरपंच, उपसरपंच, पंच, पेरमा पुजारी, शिक्षकगण एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति में नये स्कूल भवन की पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य पामेड, संकुल समन्वयक धरमारम, शिक्षक, विद्यार्थी, ग्राम के पुजारी, पेरमा, गायता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन द्वारा नियद नेल्लनार योजना के तहत अंदरूनी एवं संवेदनशील क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जहां कभी शिक्षा पहुंचना एक चुनौती था, वहां आज विकास की रोशनी पहुंच चुकी है। 20 वर्षों के बाद जीड़पल्ली में प्राथमिक शिक्षा का नवीन स्कूल भवन का निर्माण बच्चों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। अब बच्चों को पढ़ाई के लिए अस्थायी झोपड़ी नहीं, बल्कि सम्मानजनक और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल भवन के निर्माण से न केवल बच्चों की नियमित उपस्थिति में वृद्धि होगी

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button