शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान के विरोध में आज सनातनी समाज का उग्र प्रदर्शन

कवर्धा। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा धर्म सम्राट पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी एवं उनके शिष्यों के साथ किए गए कथित अपमान को लेकर देशभर के सनातनी हिन्दुओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इसे केवल किसी संत विशेष का नहीं, बल्कि समूचे सनातन धर्म और करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का अपमान बताया जा रहा है।
इसी क्रम में कबीरधाम जिले में समस्त सनातनी हिन्दुओं द्वारा मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को सिग्नल चौक पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। प्रदर्शन के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा तथा रामधुनी के माध्यम से आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इसके पश्चात राष्ट्रपति महोदय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सनातनी संगठनों का कहना है कि यह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि धर्म और परंपरा की रक्षा का संघर्ष है। आयोजकों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब मौन साधना नहीं, बल्कि प्रतिकार का मार्ग अपनाया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की कार्यशैली लगातार संत समाज और सनातन परंपराओं को अपमानित करने वाली रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयोजकों ने यह भी कहा कि इस धर्म-युद्ध में किसी को औपचारिक निमंत्रण देने की आवश्यकता नहीं है। “जिसका जमीर ज़िंदा है और जिसके हृदय में सनातन बसता है, वह स्वयं आगे आकर इस संघर्ष में सहभागी बनेगा।”इस घटनाक्रम को लेकर जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है, वहीं प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।







