वार्ड 36, 37, 38 में लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के माध्यम से 3 करोड़ के विकास कार्य का हुआ भूमिपूजन

रायपुर। प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत एवं महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जोन क्रमांक 7 अंतर्गत शहीद चूडामणी नायक वार्ड क्रमांक 37 के क्षेत्र में राजधानीवासियों को एकमुश्त 76 लाख के नये विविध विकास कार्यो का श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया। इसी प्रकार तात्यापारा वार्ड क्रमांक 36 शहीद चूडामणी नायक वार्ड क्रमांक 37 और स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 38 में नगर निगम रायपुर और राज्य लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से लगभग 3 करोड रूपये की स्वीकृत लागत से नये विविध विकास कार्य जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु करवाने भूमिपूजन कर राजधानीवासियों को शानदार सौगात दी गई।
शहीद चूडामणी नायक वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद एवं लोककर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि वार्ड 37 में एकमुश्त 76 लाख 17 हजार रू. के नये स्वीकृत विकास कार्यो का जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से भूमिपूजन किया है। इसके अंतर्गत वार्ड 37 अंतर्गत आमापारा स्थित कारी तालाब उद्यान का सौंदर्यीकरण 25 लाख की स्वीकृत लागत से किया जायेगा। कारी तालाब उद्यान में पार्किंग व्यवस्था सहित टो वॉल निर्माण, प्रवेश द्वार, योगा, जुम्बा शेड, कीड्स प्ले एरिया, लैण्ड स्केपिंग कार्य का विकास व निर्माण कर कारी तालाब उद्यान को सुन्दर विकसित स्वरूप शीघ्र नगर निगम जोन 7 लोककर्म विभाग के माध्यम से दिया जायेगा। रामकुंड चिरहुलडीह में आंगनबाडी केन्द्र निर्माण, सारथी पारा में स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, वार्ड 37 अंतर्गत एएन टे्रडर्स से प्रदीप कुमार व शीतला मंदिर से साहू चिकन सेंटर तक पीसीसी नाली और आरसीसी रोड़ निर्माण कार्य, वासुदेव पारा में स्थित सामुदायिक भवन अतिरिक्त कक्ष निर्माण, वार्ड अंतर्गत विभिन्न स्थानो में सीसी पेंच मरम्मत कार्य, विभिन्न 2 स्थानो पर वार्ड 37 अंतर्गत हाई मास्क लाईट की स्थापना का कार्य शीघ्र किया जायेगा।
इस अवसर पर छ.ग. राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, वार्ड 37 के पार्षद एवं लोककर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग अध्यक्ष मनोज वर्मा, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग अध्यक्ष भोला राम साहू, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग अध्यक्ष श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, जोन 7 अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, स्वामी आत्मानंद वार्ड पार्षद आनंद अग्रवाल, पूर्व पार्षद ओंकार बैस, अखिलेश कश्यप, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन शर्मा, बजरंग खंडेलवाल सहित महिलाओ, गणमान्यजनो, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नवयुवको, आमजनों, जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता ईश्वर लाल टावरे की उपस्थिति थे।







