ChhattisgarhPoliticsRegion

एसआईआर में आ रहीं दिक्कतों को लेकर भाजपा ने दावा आपत्ति का समय बढ़ाने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की मांग

Share

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने सोमवार को यहाँ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर एस.आई.आर. प्रक्रिया में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6, दावा-आपत्ति एवं फॉर्म-7 प्रस्तुत करने में अवरोध एवं अनियमितता की शिकायत की है। डॉ. मिश्रा ने संविधान, लोक प्रतिनित्व अधिनियम एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर दावा-आपत्ति हेतु फार्म प्रस्तुत किए जाने की समय सीमा 31, जनवरी 2026 तक बढ़ाने का आग्रह किया है।
डॉ. मिश्रा द्वारा सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि एस.आई.आर. प्रक्रिया के प्रक्रम में ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन उपरान्त एवं आदेश दिनांक 24, जून 2025 तथा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार भाजपा द्वारा नियुक्त बी.एल.ए. एवं मतदाताओं द्वारा दावा आपत्ति हेतु फॉर्म-7 प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है, किंतु यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि आयोग द्वारा नियुक्त ई.आर.ओ. एवं बी.एल.ओ. या तो फॉर्म-7 लेने से ही इंकार कर रहे हैं या निराधार एवं मनगढन्त कारणों से फॉर्म-7 निरस्त कर रहे हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस आशय की भी विभिन्न शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि दावा-आपत्ति केंद्रों में नियुक्त बी.एल.ओ. न तो उपलब्ध रहते हैं और न ही बी.एल.ओ. घर-घर जाकर प्राप्त दावा-आपत्ति का सत्यापन कर रहे हैं। दावा आपत्ति केंद्रों में बी.एल.ओ. के पास फॉर्म-7 उपलब्ध ही नहीं हैं जिस कारण मतदाता को दावा-आपत्ति का अवसर प्राप्त नहीं हो रहा है और दावा-आपत्ति निराधार रूप से खारिज की जा रही है। इससे पात्र मतदाताओं का नाम जुड़ नहीं पा रहा है तथा अपात्र मतदाताओं का नाम कट नहीं पा रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि इस विषय में जब ई.आर.ओ. अथवा जिला निर्वाचन अधिकारियों (जिला कलेक्टरों) को शिकायत की जाती है तो उनके द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। फॉर्म-7 को निराधार रूप से निरस्त किया जाना अथवा स्वीकार न किया जाना एस.आई.आर. तथा संविधान में निहित मतदाताओं के अधिकार का हनन है। हमारे प्रतिनिधियों द्वारा दिनांक 12, जनवरी 2026 को भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत कर इस विषय में आयोग का ध्यान आकृष्ट किया गया, साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी को विभिन्न अभ्यावेदन प्रस्तुत किए गए हैं। पत्र में संविधान के अनुच्छेद 324, लोक प्रतिनित्व अधिनियम, 1950 एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों का अवलोकन करने का आग्रह करते हुए कहा गया है कि उक्त प्रवधानों मे विहित दायित्वों एवं प्रधिकार तथा बार-बार प्रकाश में लाने के बाद भी प्रदेशभर से ई.आर.ओ. एवं बी.एल-ओ. द्वारा फार्म-7 स्वीकार न करने अथवा मनगढ़ंत एवं निराधार रुप से निरस्त करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
भाजपा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि एस.आई.आर प्रक्रिया में दायित्वों की अवहेलना कर ई.आर.ओ. एवं बी.एल-ओ.द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के की धारा 32 के अंतर्गत अपराध कारित किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस प्रकार के प्रकरणों में दोषी ई.आर.ओ. एवं बी.एल-ओ. के द्वारा परोक्ष उद्देश्यों हेतु राष्ट्रीय राजनैतिक दल एवं मतदाताओं को उनके विधिक एवं संवैधानिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है, साथ ही यह अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में विफल रहे हैं। इस कारण एस.आई.आर. प्रक्रिया द्वारा मतदाता सूची के निर्माण, पुनरीक्षण एवं शुद्धिकरण का उद्देश्य विफल हो रहा है। उपरोक्त स्थिति में दावा-आपत्ति हेतु फार्म प्रस्तुत किये जाने की समय सीमा 31 जनवरी तक बढ़ाया जाना आवश्यक है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button