आसनर के जंगल क्षेत्र से नक्सली सामग्री बरामद

नारायणपुर। नक्सल विरोधी अभियान के तहत नारायणपुर जिले के ओरछा, रायनार एवं धनोरा क्षेत्र में संभावित नक्सली गतिविधियों एवं आईईडी की आशंका को देखते हुए नारायणपुर पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की संयुक्त टीम द्वारा सघन सर्च अभियान चलाया गया। आईटीबीपी 29वीं वाहिनी के कमान अधिकारी दुष्यंत राज जायसवाल, उप कमान अधिकारी विकास पाचर एवं कंपनी कमांडर गुंजन कुमार के नेतृत्व में सी समवाय कैंप रायनार, डी समवाय कैंप ओरछा एवं ई समवाय कैंप धनोरा की टीमों ने ओएंगर, भटबेड़ा और आसनर की दिशा में अभियान संचालित किया। सर्च अभियान के दौरान भटबेड़ा एवं आसनर के जंगल क्षेत्र से नक्सली तत्वों द्वारा जनविरोधी गतिविधियों में उपयोग की जा सकने वाली संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। इसमें 7 बैटरियां, 1 मोटोरोला मैनपैक सेट, 2 मल्टीमीटर, 3 सुतली पटाखे, 2 सर्किट बोर्ड, 1 फिलिप्स कंपनी का टीवी रिमोट तथा अन्य इलेक्ट्रिक वायर व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री शामिल है।







