ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

Share


बीजापुर। जिले के थाना उसूर अंतर्गत ग्राम कस्तुरीपाड के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर एक ग्रामीण युवक आयता कुहरामी की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल के जवान और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कस्तुरीपाड निवासी आयता कुहरामी (पिता बुधरा कुहरामी उम्र 20 वर्ष, कस्तुरीपाड) जंगल क् गया हुआ था। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से युवक के दोनो पैर में बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गए। युवक को उपचार के लिए उसूर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बता दें कि सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में लगातार सघन सर्चिंग अभियान और आइईडी निष्क्रियकरण कर रहे हैं। हालांकि जवानों और पुलिस की ओर से ग्रामीणों को लगातार सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि किसी भी संदिग्ध वस्तु, गतिविधि या सामग्री की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाना अथवा सुरक्षा कैम्प को दें। जंगल एवं दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन के दौरान विशेष सतर्कता बरतें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button