ChhattisgarhCrimeRegion
8-8 लाख के ईनामी 9 नक्सली करेंगे आत्मसमर्पण

गरियाबंद। 8-8 लाख रुपए के ईनामी नक्सली बलदेव और डीवीसी मेंबर अंजू सहित 9 नक्सली आत्मसमर्पण करने के लिए राजेडेरा से निकल चुके हैं और जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद वे सभी हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौट जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ऊषा उर्फ संगीता और बलदेव उर्फ बामन से उनके परिजनों ने घर वापस लौटने की भावुक अपील की थी।







