ChhattisgarhCrimeRegion

अनियंत्रित स्कॉर्पियो कालीपुर तालाब में डूबने से 3 युवकों की हुई मौत, 4 घायल

Share


जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत कालीपुर स्थित तालाब में स्कॉर्पियो वाहन डूब जाने से हादसे में 3 युवकों भावेश नागे (38), शेखर (33), एवं मनीष नेवर (41) सभी निवासी जगदलपुर की मौत हो गई है। आस-पास मौजूद लोगों की नजर वाहन पर पड़ी, लोगों ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। तत्काल मौके पर पंहुचे पुलिस जवानों ने कांच तोड़कर 4 युवकों की जान बचा ली है। घायल 4 युवकों की हालत खतरे से बाहर है, उन्हें मामूली चोटें आई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात सभी युवक क्रिकेट खेलकर जगदलपुर लौट रहे थे, इसी बीच स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है, एएसपी महेश्वर नाग ने कहा कि हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है। मृतक 3 युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। रविवार को मृतक 3 युवकों के शवों का पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button