ChhattisgarhRegion
मोबाइल पर जीएसटी 5 प्रतिशत किया जाए – भागवत

रायपुर। महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत भागवत का कहना है कि आज मोबाइल का युग चल रहा है, विलासिता की वस्तुएं न होकर अनिवार्य जरूरत हो चुकी है जिसका उपयोग हर आम जनता कर रही है। जिसमें जीएसटी की दर 5 प्रतिशत कर लोगों को राहत दिलाई जाए, इसके साथ ही एसेसरीज पर भी टैक्स में कमी की जाए। इसके अलावा डिजिटल लेनदेन पर व्यापारी और आम जनता को ट्रांजैक्शन शुल्क में राहत प्रदान की जाए।







