National

Bengaluru Blast : NIA ने हमलावर की सूचना देने पर 10 लाख का इनाम घोषित किया

Share

Bengaluru Blast : बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में आईईडी बम रखने वाले शख्स पर एनआईए ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। यह कम तीव्रता वाला आईईडी ब्लास्ट था, जिसमें कैफे में बैठे 10 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। एनआईए ने आरोपी का एक स्केच तैयार किया है और उसके नाम के पोस्टर जारी किए हैं। वॉन्टेड के पोस्ट के साथ एनआईए ने घोषित किया है कि उसकी जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा सूचना देने वाले की पहचान भी उजागर नहीं की जाएगी।

इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच और एनआईए दोनों ही जांच में जुटे हैं। मंगलवार को गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआईए ने इस केस की जिम्मेदारी संभाली है। इससे पहले कर्नाटक सरकार ने केंद्रीय एजेंसी को जांच नहीं सौंपी थी। वहीं इस मामले में कर्नाटक के होम मिनिस्टर जी. परमेश्वर ने कहा कि शहर की पुलिस सख्ती से जांच कर रही है। वह इस मामले का जल्द ही खुलासा करेगी। मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। धमाके के बाद से ही रामेश्वरम कैफे को बंद कर दिया गया है और अब यह 8 मार्च को ही खुलेगा।

बता दें कि बेंगलुरु के इस चर्चित कैफे में 1 मार्च को लंच के दौरान ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में 10 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। हालांकि सभी की जान बचा ली गई। इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि धमाके से करीब एक घंटे पहले एक युवक कैफे में आया था। वह कुछ ही मिनट वहां ठहरा और फिर एक बैग छोड़कर निकल गया था। माना जा रहा है कि उस बैग में ही आईईडी था, जिसमें टाइमर सेट किया गया था। आरोपी ने कैफे में एक प्लेट इडली का ऑर्डर दिया था, लेकिन प्लेट तैयार होने से पहले ही वहां से निकल गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही एजेंसी ने उसका एक स्केच तैयार किया है और उसकी तस्वीर जारी की गई है। आरोपी की उम्र 30 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। वह लंबा और पतला सा शख्स है। सीसीटीवी को खंगालने पर यही शख्स कुछ देर पहले मास्क लगाए हुए दिखता है। लेकिन एनआईए ने जो स्केच जारी किया है, उसमें उसका पूरा चेहरा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button