डाइट बस्तर में योग प्रशिक्षण शिविर में 67 शिक्षकों ने सीखे स्वस्थ जीवन के गुर

जगदलपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बस्तर में शिक्षकों के सर्वांगीण विकास और स्वास्थ्य संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हुआ । 12 जनवरी से प्रारंभ हुए इस विशेष सत्र में बस्तर और कोंडागांव जिले के कुल 67 शिक्षकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई । इन शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए तीन विशेषज्ञ योग प्रशिक्षकों की सेवाएं ली गईं, जिन्होंने पांच दिनों तक प्राणायाम, ध्यान और विभिन्न आसनों के माध्यम से शिक्षकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने का कार्य किया।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. दंडसेना और सह प्राचार्य डॉ. जॉन के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को तनावमुक्त रखना था, ताकि वे कक्षा में बेहतर और ऊर्जावान वातावरण का निर्माण कर सकें। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि एक स्वस्थ शिक्षक ही समाज को सही दिशा दे सकता है।
इस पूरे आयोजन के सुचारू संचालन में व्याख्याता एवं समन्वयक राजेंद्र जोशी की भूमिका रही। उनके समन्वय और सक्रियता से प्रशिक्षण सत्र बिना किसी बाधा के संपन्न हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब ये शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को योग सिखाएंगे और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक करेंगे।







