ChhattisgarhRegion

वन मंत्री केदार ने बारसूर मार्ग में एक तेंदुआ दिखने का विडियो फेसबुक पर किया शेयर

Share


जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बारसूर-चित्रकोट मार्ग पर एक तेंदुआ दिखने का एक वीडियो वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर शेयर किया है। जिसमें बीच सड़क तेंदुआ बहुत देर तक बैठा रहा, गाड़ी में मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया। जिसमें देखा जा सकता है, कि गाड़ी का लाइट पडऩे के बावजूद भी तेंदुआ सड़क पर ही देर तक बैठा रहा । हालांकि, वन विभाग का कहना है कि घटना कब और कहां की है इसकी जांच की जा रही है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर भरोसा न करें। किसी भी वन्यजीव के दिखने की सूचना सीधे वन विभाग या नजदीकी थाने को दें। विभाग ने यह भी बताया कि वायरल वीडियो की तकनीकी जांच कराई जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वीडियो कब और कहां का है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button