जेसीआई रायपुर मेट्रो की नई कार्यकारिणी घोषित, तरुण अध्यक्ष और रंजीत बने सचिव

रायपुर। जेसीआई रायपुर मेट्रो की वर्ष 2026 की नई कार्यकारिणी की घोषणा आज अध्याय के संस्थापक जेसीआई सेन. चेतन तरवानी के कार्यालय में की गई। जिसमें अध्यक्ष जेसी तरुण बत्रा, सचिव जेसी रंजीत अरोड़ा, अध्याय प्रभारी जेसीआई सेन, विक्रम शर्मा, कोषाध्यक्ष एचजीएफ दीपक मेघानी शामिल। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।
इस दौरानजोन उपाध्यक्ष जेसी आशीष भूटानी एवं तत्कालीन पूर्व अध्यक्ष जेसी सोनू पंजवानी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्थापक जेसीआई सेन. चेतन तरवानी ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को संगठन के मूल सिद्धांतों, नेतृत्व विकास एवं समाजसेवा के कार्यों को पूरी निष्ठा से आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन दिया। अध्याय प्रभारी जेसीआई सेन. विक्रम शर्मा ने कहा कि संस्थापक के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से वर्ष 2026 को संगठन के लिए एक सक्रिय, अनुशासित एवं प्रभावशाली वर्ष बनाने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम के दौरान जेसीआई रायपुर मेट्रो के सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं तथा संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।







