बढ़ते सोने-चांदी के भाव से ज्वेलरी व्यापार प्रभावित, ईएमआई सुविधा से खरीदी को मिलेगी नई रफ्तार – वैभव

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के सचिव वैभव सालुंखे ने कहा कि हाल के समय में सोने एवं चांदी के लगातार बढ़ते भाव के कारण ज्वेलरी बाजार में खरीदी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ग्राहक की आवश्यकता बनी हुई है, किंतु ऊँचे भाव के कारण खरीद निर्णय टल रहा है, जिससे पारंपरिक सराफा व्यापार दबाव में है।
श्री सालुंखे ने कहा कि जब आज मोबाइल, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं अन्य उपभोक्ता वस्तुएँ ईएमआई पर उपलब्ध हैं, तो सोना-चांदी जैसी सुरक्षित और मूल्यवान संपत्ति पर यह सुविधा उपलब्ध क्यों नहीं। उन्होंने सरकार से मांग की कि केवल भारतीय मानक ब्यूरो-हॉलमार्क्ड ज्वेलरी पर सरकार-मान्यता प्राप्त ईएमआई व्यवस्था लागू की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ज्वेलरी एक सुरक्षित एवं लिक्विड एसेट है, जिसमें जोखिम न्यूनतम है। यदि 3, 6, 9 एवं 12 माह की आसान ईएमआई सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, तो ग्राहक खरीदी टालेगा नहीं और बाजार में पुनः रौनक लौटेगी। इससे विशेष रूप से शादी-विवाह से जुड़ी खरीदी तथा मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
श्री सालुंखे ने कहा कि ज्वेलरी पर ईएमआई सुविधा लागू होने से पारंपरिक स्थानीय ज्वेलर्स को मजबूती मिलेगी, हॉलमार्क्ड ज्वेलरी को प्रोत्साहन मिलेगा तथा सरकार को कर संग्रह में पारदर्शिता प्राप्त होगी। यह कदम स्थानीय बाजार को सशक्त करने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
अंत में उन्होंने कहा कि आगामी बजट में यदि सरकार ज्वेलरी सेक्टर के लिए ईएमआई जैसी व्यावहारिक और समयानुकूल सुविधा प्रदान करती है, तो बढ़ते भाव के बावजूद खरीदी बढ़ेगी और सराफा व्यापार में नई ऊर्जा का संचार होगा।







