कल सूरजपुर आएंगे मुख्यमंत्री, मंत्री राजवाड़े ने चुनगड़ी में कर्मा प्रतियोगिता स्थल का किया निरीक्षण

सूरजपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भटगांव विधानसभा अंतर्गत सूरजपुर जिले के ग्राम चुनगड़ी में 17 जनवरी को आयोजित होने वाली पारंपरिक कर्मा प्रतियोगिता की तैयारियों का आज कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि इस भव्य लोक सांस्कृतिक आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को दृष्टिगत रखते हुए मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने मंच, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, स्वच्छता, पार्किंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि कर्मा प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति से इस आयोजन की गरिमा और भी बढ़ेगी। उन्होंने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों, ग्रामीणों एवं आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर सूरजपुर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, एसडीएम, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।







