bollywoodChhattisgarhRegion

24 जनवरी को सेल स्थापना दिवस पर साधना सरगम नाईट का आयोजन

Share


भिलाई। भिलाई इस्पात प्रबंधन द्वारा सेल स्थापना दिवस के गौरवशाली अवसर पर 24 जनवरी को भिलाई क्लब स्थित क्रिस्टल गार्डन में सायं 7:30 बजे से साधना सरगम नाईट का आयोजन किया जा रहा है। क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस विशेष संगीतमय संध्या में भारतीय फिल्म संगीत जगत की सुप्रसिद्ध एवं मधुर स्वर की धनी, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पार्श्व गायिका सुश्री साधना सरगम अपनी मनोहरी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी।
इस संगीतमय कार्यक्रम में सुश्री साधना सरगम द्वारा 90 के दशक से लेकर वर्तमान तक की सुपरहिट फिल्मों में गाए गए अनेक यादगार और लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। उनके स्वर में सजे वे कालजयी गीत, जिन्होंने भारतीय फिल्म संगीत को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं और करोड़ों संगीत प्रेमियों के दिलों में विशेष स्थान बनाया, भिलाई की इस संध्या को सुर, लय और उल्लास से सराबोर करेंगे।
इस आयोजन में संगतकार के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वादक कलाकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सुश्री साधना सरगम अपने चर्चित गीतों को सुरमई अंदाज में विशेष प्रस्तुति के रूप में प्रस्तुत करेंगी, जिससे संगीतमय वातावरण और अधिक जीवंत हो उठेगा।
विगत अनेक वर्षों से इस्पात नगरी भिलाई के संगीतप्रेमी नागरिकों के बीच सुश्री साधना सरगम की अविस्मरणीय गायकी के प्रति गहरी रुचि एवं अनुराग को ध्यान में रखते हुए संयंत्र प्रबंधन द्वारा यह आयोजन संगीत सुधिजनों को समर्पित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button