ChhattisgarhPoliticsRegion
बैज ने साय सरकार के 14 मंत्रियों को कहा मुसवा

रायपुर। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत चंदखुरी से विधानसभा चौक तक पदयात्रा की शुरुआत करने से पहले पत्रकारो से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार को विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार के 14 मंत्रियों को मुसवा कह दिया और कहा कि इन्हीं सब लोगो ने धान को खाया है और वे इसका खुलासा 2028 में करेंगे। बैज ने कहा कि धान, जल, जंगल, जमीन खाने वाले 14 मुसवा को समाप्त करना है और छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाना है। गांव-गांव, गली-गली जाकर हमें इन मूसवा के कामों के बारे में लोगों को बताएंगे।







