ChhattisgarhCrimeRegion

मुख्य आरोपी रोशन, धमतरी के 14 सहित 21 एक्टिवा चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

Share


रायपुर। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 3 दर्जन एक्टिवा वाहन चोरी करने वाले मुख्य आरोपी रोशन रात्रे, धमतरी के 14 आरोपियों सहित चोरी के वाहन खपाने और खरीदने वाले 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 36 एक्टिवा को पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसकी कुल कीमत लगभग 19 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है।
शहर के अलग-अलग इलाकों से एक्टिवा चोरी की घटना सामने आने के बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र, तकनीकी विश्लेषण और नियमित पेट्रोलिंग के जरिए आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाशी शुरु की। पुलिस जांच में सामने आया कि बोरियाकला मुजगहन निवासी रोशन रात्रे इस गिरोह का मुख्य आरोपी है, जो मास्टर चाबी का उपयोग कर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक्टिवा वाहन चोरी करता था। चोरी के बाद वह इन वाहनों को खपाने के लिए अपने परिचित कमल जांगडे, गितेश कुमार पाटले और मुस्कान रात्रे को देता था। ये आरोपी चोरी की गाडिय़ों को स्वयं उपयोग करने के साथ-साथ गांव के रिश्तेदारों और परिचितों को बेच देते थे।
रवि भवन पार्किंग और आसपास के इलाकों में पुलिस की टीम एक सप्ताह तक सादी वर्दी में वहां तैनात थी और इसी दौरान रोशन रात्रे को एक्टिवा चोरी करते हुए पकड़ लिया गया। इसके बाद रात्रे के निशानदेही के आधार पर 20 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से 36 एक्टिवा वाहनों को जप्त किया जिनमें 24 वाहनों के चोरी के मामले थाना सिविल लाइन, डीडी नगर और गोलबाजार में दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी
रोशन रात्रे पिता मालिक राम रात्रे उम्र 22 साल निवासी बजरंग चौक मठपारा बोरियाकला, रायपुर (मुख्य आरोपी)।
कमल जांगडे पिता डेरहा राम उम्र 43 साल निवासी औरी सरकारी आस्पताल के पास थाना कुरूद जिला धमतरी ।
गितेश कुमार पाटले पिता गंगा प्रसाद पाटेल उम्र 23 निवासी औरी सरकारी अस्पताल के पास थाना कुरूद।
मुस्कान रात्रे पति गौतम रात्रे उम्र 37 साल निवासी ग्राम चींचा नवा रायपुर सेक्टर 07 थाना मंदिर हसौद रायपुर।
कुलेश्वर मारकण्डेय पिता खोरबहरा राम उम्र 43 साल निवासी ग्राम सेमरा कुम्हारपारा थाना भखारा जिला धमतरी।
साहिल रात्रे पिता मुक्ति रात्रे उम्र 25 साल निवासी बोरियकला मठपारा बजरंग चौक थाना मुजगहन रायपुर
लोकेश कुमार साहू पिता जगत राम साहू उम्र 40 साल निवासी ग्राम भुरका थान गोबरानवापारा चौकी चम्पारण।
भीषम मारकण्डेय पिता नरेश मारकण्डेय उम्र 30 साल निवासी ग्राम मेण्डरका थाना कुरूद जिला धमतरी।
हरीशचंद्र यादव पिता दल्लू यादव उम्र 27 साल निवासी बोरियकला मठपारा बजरंग चौक थाना मुजगहन रायपुर।
ओमप्रकाश गायकवाड़ पिता राजू लाल गायकवाड़ उम्र 22 साल निवासी ग्राम अहेरी थाना नंदनी जिला दुर्ग।
धनेश्वर टण्डन पिता पति राम टण्डन उम्र 32 साल निवासी ग्राम पटेवा थाना गोबरानवापारा रायपुर।
केदार पाटले पिता दसवंत पाटले उम्र 39 साल निवासी ग्राम कल्ले थाना कुरूद जिला धमतरी।
अनुप कुमार जांगड़े पिता दयाराम जांगड़े उम्र 49 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
संजय कुमार पिता गणेश उर्फ डहरिया उम्र 23 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
प्रीतम चंदेल पिता संतोष चंदेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
विनोद पाटले पिता भागीराम पाटले उम्र 40 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
संतोष निर्मलकर पिता गेन्दु निर्मलकर उम्र 45 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
मनोज बघेल पिता इन्द्रराम बघेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
सागर लहरे पिता दुखित राम लहरे उम्र 23 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
इंजमाम बंजारे पिता उभय बंजारे उम्र 18 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।
मोंटू बघेल पिता कलीराम बघेल उम्र 21 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button