ChhattisgarhRegion
जोन-4 में हटाई गई सड़क बाधा, काटा 23 हजार का ई-चालान

रायपुर। टीम प्रहरी अभियान के तहत नगर निगम रायपुर जोन क्रमांक-4 क्षेत्र में गोलबाजार मुख्य मार्ग में सड़क पर दुकानों का सामान रखकर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सड़क से अतिक्रमण हटाकर मार्ग को साफ कराया गया, जिससे आम नागरिकों को यातायात जाम से राहत मिली। यह कार्रवाई कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के आदेशानुसार नगर पालिक निगम आयुक्त श्री विश्वदीप और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर की गई।
अभियान के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कुल 23,000 रुपये का ई-चालान किया गया। यह कार्रवाई नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा एवं जोन-4 के जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के मार्गदर्शन में की गई। साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।







